स्टाफनर्स के साथ प्रसूता ने किया अपनी ही नवजात बेटी का सौदा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

aaradhna estaf nrs copyफर्रुखाबाद:(कमालगंज) खबर थोड़ा समझने वाली है| की आखिर स्टाफ नर्स ने प्रसूता की बच्ची को क्यों गायब किया | पहले प्रसूता ने खूद बच्ची को स्टाफ नर्स को सौप दिया और बाद में परिजनों के नाराजगी जताने पर वह अपनी बच्ची लेने आयी| लेकिन तब तक स्टाफ नर्स ने बच्ची को कही भेज दिया| जिसको लेकर बीते दिन से अस्पताल में हंगामे की स्थित है|

थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम कंधरापुर निवासी जाकिर की पत्नी तब्ससुम को गाँव की आशा बहू बीना कटियार ने बीते 27 फरवरी को सुबह तकरीबन 5 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में प्रसब हेतु भर्ती कराया था| प्रसूता का आरोप है की उसने सुबह 6 बजे के बच्ची को जन्म दिया| 28 फरवरी को स्टाफ नर्स आराधना ने उससे कहा की तुम्हारे पहले से ही चार लडकी है| इस बच्ची का क्या करोगी| यह बच्ची हमे दे दो इसे अच्छी जगह भेज देगे| इस पर प्रसूता ने अपनी नवजात बच्ची को स्टाफ नर्स को सौप दिया बच्ची सौपने की मुख्य वजह यह थी की उसके पहले से ही चार बेटी है और इसकी पालन पोषण कैसे होगा| जब प्रसूता अपने घर गयी तो परिजनों ने बच्ची के विषय में जानकारी ली|

जब परिजनों को हकीकत पता चली तो उन्होंने प्रसूता की जमकर क्लास लगाई और बच्ची लेने 1 मार्च को अस्पताल पंहुचे| लेकिन तब तक स्टाफ नर्स ने बच्ची अपने किसी शुभ चिन्तक के पास नोएडा भेज दी| इसके बाद परिजन स्टाफ नर्स से 4200 रुपये लेकर घर वापस हो गये| बीते दिन भी परिजनों ने अपना बच्चा वापस लेने के लिये दबाब बनाया था| लेकिन बच्ची नही मिली| स्टाफ नर्स ने शुक्रवार 4 बजे बच्ची लौटने का वादा किया था| इससे पूर्व स्टाफ नर्स आराधना अपने कुछ लोगो के साथ प्रसूता के घर पंहुची और बच्चे को जल्द वापस लाने में और कुछ समय माँगा| तभी प्रसूता अचानक बेहोश हो गयी| प्रसूता के पति जाकीर ने बताया की यदि 2 दिन तक बच्ची का पता नही चला तो मुकदमा दर्ज कराया जायेगा|

अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिक्षक मान सिंह वर्मा ने बताया की यदि स्टाफ नर्स ने नवजात के साथ यह किया है तो यहगलत है शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|