किसान स्वाभिमान रैली में पहुंचे नरेंद्र मोदी, किसानों से करेंगे मन की बात

FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi Politics Politics-BJP

modi 12बरेली:.स्वाभिमान रैली में किसानों को संबोध‍ित करने के लिए नरेंद्र मोदी रबड़ फैक्ट्री मैदान, फतेहगंज पश्चिमी पहुंच गए हैं। मंच पर राधामोहन सिंह, मेनका गांधी, संतोष गैंगवार, बीजेपी किसान मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष सहित पार्टी के कई नेता और मंत्री मौजूद हैं। इससे पहले बरेली एयरपोर्ट पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी का स्वागत किया।
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
– सिक्युरिटी एजेंसी और पुलिस ने शुक्रवार को ही रैली स्थल का निरीक्षण कर पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया था।
– पुलिस ने बताया कि मोदी विजिट को देखते हुए 28 फरवरी को सुबह से ही बरेली-दिल्ली नेशनल हाइवे पर भारी और बड़ी गाड़ियों पर बैन रहेगा।
– रामपुर-शाहाबाद और आंवला होते हुए रूट डायवर्जन भी किया गया है।
– बता दें, बीजेपी देशभर में किसान रैली ऑर्गनाइज कर रही है।
– बीजेपी के यूपी चीफ लक्ष्मीकांत वाजपेयी और यूपी इंचार्ज ओम माथुर ने बरेली पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
भोपाल रैली में क्या था खास?
– इससे पहले मोदी ने भोपाल में रैली को संबोधित किया था।
– रैली में प्रख्यात गायिका ऊषा मंगेशकर ने मोदी के आने से पहले गीत गाए थे।
– मोदी के सामने निमाड़ी लोकनृत्य भी पेश किया गया था।
– मोदी ने फसल बीमा योजना की गाइडलाइन जारी की थी।
– सरकार ने 5 लाख किसानों के सम्मेलन में हिस्सा लेने का दावा किया है।
– रैली के लिए 40 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
बुंदेलखंड में है किसानों की हालत बदहाल
– सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड के किसानों का हाल बद से बदतर हो गया है।
– फसल बर्बादी से बेहाल किसान जमीन अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिलने से परेशान हैं।
– सरकारी मदद नहीं मिलने पर अब वह भीख मांगने को मजबूर हो गए हैं।
– पुरुष के साथ-साथ घर की महिलाएं भी भीख मांगकर रोटी का जुगाड़ कर रही हैं।
– परिवार का पेट पालने के लिए किसान अपना खून तक बेच रहे हैं।
– कुछ गांवों में लोग अपनी जमीन-जायदाद तक छोड़कर पलायन कर गए हैं।