फर्रुखाबाद: बसपा के पूर्व व्लाक प्रमुख उमर खां को कोलकाता की कम्पनी ताँतिया कांट्रेक्शन नेता जी सुभाष चन्द्र रोड ने 27 लाख 60 हजार रुपये का चूना लगा दिया| मामले में एसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है|
पूर्व व्लाक प्रमुख ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है की उन्होंने सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त लि० से राष्ट्रीय राजमार्ग में विभिन्य मार्गो आदि की मरम्मत, निर्माण, फुलाई ओवर निर्माण आदि एवं टाल बूथ के द्वारा बसूली का कार्य करने के लिये अनुबंध हुआ था| यह अनुबंध प्रक्रिया में शामिल होने के लिये कोलकाता की कम्पनी ताँतिया कांट्रेक्शन के साथ 55 लाख रुपये लगाये थे| डीड अनुबंध के अनुसार कार्य करने की स्वीकृति ना मिलने पर ताँतिया कांट्रेक्शन के अधिकृत हस्ताक्षर कर्ता राहुल प्रसाद तौतिया, पुत्र ईश्वरीय प्रसाद तौतियाएवं सिद्धार्थ तौतिया द्वारा 27 लाख 40 हजार रुपये वापस कर दिये गये|
उसके बाद बचे हुए रुपयों के लिये उन्होंने बैंकर्स आन्ध्रा बैंक फतेहगढ़ के नाम से 15 लाख की चेक दी| लेकिन चेक बैंक में कैश नही हुई| आरोपियों ने 27 लाख 60 हजार का चूना लगा दिया| पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|