फर्रुखाबाद:(कमालगंज) मंगलवार सुबह पंचायत कार्यालय पंहुचे सफाई कर्मियों ने झाड़ू हाथ में लेकर पंहुचे और धरना दिया| सफाई कर्मियों ने धरने के दौरान अपनी विभिन्य मांगे रखी|
सफाई कर्मियों ने एनएससी ना देने, बड़े सफाई क्षेत्रो को हलको में बांटने, बैक लॉक में भर्ती सभी सफाई कर्मियों से कार्य लेने, सफाई के अलावा अन्य कोई काम ना लेने सहित कई मांगे रखी| झाड़ू हाथ में पकड़कर नारेवाजी भी की| सफाई कर्मियों ने बताया की इन सभी समस्याओ से ईओ और नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है इसके बाद भी कोई कार्यवाही अभी तक नही हुई|
सफाई यूनियन के नेता हरिओम ने पालिका अध्यक्ष रामबेटी शंखवार से वार्ता भी की| जिसके बाद मांगे मान ली गयी|
नगर पंचायत अध्यक्ष रामबेटी के बताया की समझौता पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर कराये गये है| जिसके बाद धरना समाप्त करा दिया गया|