फर्रुखाबाद: पीसीएफ गोदाम में राशन उठाने गये कोटेदारो ने बोरो में कम गेंहू होने की शिकायत पर राशन उठाने से ही इंकार कर दिया| जिसको लेकर कोटेदारो ने कई घंटे तक गोदाम के बाहर हंगामा भी किया|
सातनपुर मंडी के सामने बनी पीसीएफ की गोदामों में शनिवार को गेहूं उठाने गये कोटेदारो ने आरोप लगाया की गोदाम से गेंहू अनुमान के हिसाब से दे दिया जाता है| बाद में जब उसकी तौल कराई जाती है तो पता चलता है की बोरे में 52 किलो की जगह 40 व 45 किलो गेंहू ही निकलता है| कोटेदारो ने राशन को तौल कर ही लेने की मांग की| जिससे राशन का उठान नही हो सका|
कोटेदारो का यह भी आरोप है की उन्हें जानबुझकर कम गेंहू दिया जाता है| बाद में जब कोटे पर जब कोटे पर राशन कम निकलता है तो कोटेदार पर कार्यवाही की जाती है| कोटेदार आशा सिंह, गोपाल दास, श्री प्रकाश शुक्ला, सौरभ दुबे, राजीव तिवारी, अनिल राठौर आदि तकरीबन दो दर्जन से अधिक कोटेदारो ने राशन उठाने से इंकार ही कर दिया|
इस सम्बन्ध में गोदाम सचिव विजय यादव ने बताया की किसी के आरोप लगाने से कुछ नही होता है| किसी भी बोरे की तौल कम नही है| जो कोटेदार राशन उठाने से इंकार करेगा उस पर अनुबध के तहत कार्यवाही की जायेगी|