मोदी सरकार ने किया स्मार्ट सिटी बनने वाले पहले 20 शहरों का ऐलान

FARRUKHABAD NEWS

Portrait of a businessman on a roadsideनई दिल्ली: इसमें यूपी, बिहार का कोई शहर नहीं है। इन शहरों में पानी और बिजली आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, मुकम्मल शहरी आवागमन और सार्वजनिक परिवहन, आईटी संपर्क, ई-गवर्नेंस के जरिए बुनियादी सुविधाएं और नागरिकी भागीदारी विकसित की जाएगी।स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित किए जाने वाले पहले 20 शहरों का आज ऐलान कर दिया गया है। शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज इन नामों का ऐलान किया।

नायडू यहां नेशनल डिफेंस कॉलेज में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक अध्ययन’ पर एक पाठ्यक्रम में भाग ले रहे 25 विदेशी अधिकारियों सहित सेना, नौसेना, वायुसेना, सिविल सर्विस के करीब 100 वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बाद के वर्षों में सरकार 40 शहरों की घोषणा करेगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में 100 स्मार्ट शहर विकसित करने की योजना के तहत स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा।