फर्रुखाबाद: कायमगंज के प्रभारी कोतवाल यतेन्द्र यादव के खिलाफ दारू व्यापारियों का गुस्सा भडक गया है| उन्होंने कोतवाल यतेन्द्र के खिलाफ मोर्चा खोल कर पुलिस के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की है| हालत ना सुधरने पर आन्दोलन की भी चेतावनी दी है|
जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में देशी शराब के व्यापारियो ने कहा है की नवागत कोतवाल यतेन्द्र सिंह मंगलवार को दुकानों पर अपने हमराहियो के साथ आये आते ही उन्होंने दूकान पर देशी शराब पीने वाले ग्राहकों व सेल्समैंन से मारपीट कर दी| इसके साथ ही दूकान में घुसकर सभी फर्नीचर तोड़ दिया| उसके बाद उन्होंने समस्त ग्राहकों को गाली दी और मारते हुये भगा दिया| उनके भय से दुकानों पर कोई ग्राहक नही आये| इस घटना के दो दिन बाद भी यतेन्द्र सिंह यादव ने यही किया| उनके इस तरह के व्यवहार से ग्राहकों की संख्या बहुत कम हो गयी है|
दुकानदारो ने पत्र में लिखा है की उन्होंने भय के कारण कायमगंज क्षेत्र की सभी दुकाने बंद कर दी है| दुकानदारो ने कहा है की उनके रहते शरब का व्यापार करना सम्भव नही है| उन्होंने चेतावनी की यदि कोतवाल का यह कृत नही रोका गया तो वह दुकानों का नवीनीकरण नही करायेगे| इस सम्बन्ध में अहमदपुर, बरझाला, अजमतपुर, कायमगंज, अहियापुर, कम्पिल बाई पास, रायपुर खास सहित क्षेत्र की दो दर्जन दुकानोंदारो ने यह शिकायत की है|
इस सम्बन्ध में प्रभारी कोतवाल यतेन्द्र यादव से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया|