सेन्ट्रल जेल के कैदी की मौत

JAIL POLICE जिला प्रशासन

jailफर्रुखाबाद : फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल के कैदी को गम्भीर हालत में लोहिया अस्पताल लाया गया जंहा उसकी मौत हो गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

जनपद हरदोई के एक न्यायालय से हत्या के मामले में हरदोई जिले में शहर कोतवाली के गाॅव महुई के निवासी वाजिद उम्र करीब 75 वर्ष पुत्र जूढ़ा,को आजीवन कारावास की सजा वर्ष 1981 में हुई। इसके बाद इस कैदी को 2007 में फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल में सजा भुगतने के लिये भेजा गया। सजायाफता यह कैदी काफी समय से पैरालाइसिस तथा अस्थमा जैसे रोगों से पीड़ित था बुधवार को प्रातः जेल में जब कैदी हालत कुछ ज्यादा बिगड़ी तो उसने बन्दी रक्षक रोहित अवस्थी आदि के साथ के डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार के लिये भेजा गया। जहाॅ आपात चिकित्सा कक्ष के डाक्टर ने इस कैदी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक कैदी के शव को पोस्मार्टम के लिये जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया।

फतेहगढ़ जेलर सुनीत कुमार चौहान ने बताया की कैदी काफी समय से बीमार था| उसका इलाज भी कराया जा रहा था|