फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के राजपूत रेजीमेंट में चल रही आर्मी भर्ती में फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल को बीते दिन कोतवाली पुलिस ने पकड़ा था| पुलिस ने उससे जब कड़ाई से पूंछतांछ कि तो उसने सब कुछ उगल दिया| पुलिस ने उसके किराये के मकान से बर्दी व स्टार बरामद कर लिये|
पुलिस को उसकी जाँच के दौरान जेब में आधार कार्ड बरामद हुआ| जब उस आधार कार्ड कि पुलिस ने जाँच कि तो उसमे और राज खुला| आधार कार्ड में उसका नाम मनोज पुत्र शिव शंकर निवासी बलकुलापुर जनपद औरया लिखा था| पुलिस ने उसकी बर्दी आवास विकास के 6/6 से किराये के घर से बरामद कर ली| बर्दी के साथ में उसके स्टार व् रुल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है| इसके साथ ही साथ उसके पास से अन्य कई आर्मी से सम्बन्धित चीजे पुलिस ने बरामद की है| कोतवाल ने आरोपी फर्जी कर्नल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया| दर्ज किये गये मुकदमे में घेरशामू खां निवासी मुफीद से 2 लाख रुपये आर्मी में नौकरी लगाने के नाम से लिये थे| इसके साथ ही आर्मी के कैम्पस में संदिग्ध रूप में बरामद होना दर्शाया गया है|
कोतवाल अजीत सिंह कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि बर्दी उसके किराये के घर से बरामद हो गयी है| जाँच जारी है जाँच के बाद उसे अदालत में पेश किया जायेगा| उसका आर्मी में कही भी रिकार्ड नही मिला है|