नई दिल्ली। पठानकोट हमले पर भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को 72 घंटे में जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। अगर पाकिस्तान कार्रवाई से पीछे हटता है तो भारत-पाक के बीच सचिव स्तर की वार्ता रद्द हो सकती है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत पाकिस्तान के साथ वार्ता का भविष्य पठानकोट मामले में साझा की गई जानकारी पर पाकिस्तानी कार्रवाई से तय होगा। अगर पाकिस्तान जैश ए मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करता है तो ही बातचीत संभव है। ये बातचीत 15 जनवरी को होनी थी। पठानकोट मामले पर भारत ने कल शुुरुआती लीड्स को पाकिस्तान के साथ साझा किया है।
पठानकोट हमला: नवाज शरीफ ने किया मोदी को फोन, कार्रवाई का दिया भरोसा
पठानकोट हमले पर भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को 72 घंटे में जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। जानिए दिनभर का अपडेट…
# हमले में पाकिस्तान के आतंकियों का हाथ होने के सबूत दिए। हमले में इस्तेमाल उपकरणों की जानकारी दी। हमले में इस्तेमाल नंबर के बारे में बताया-सूत्र
# एनएसए अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के एनएसए नसीर जंजुआ से बात की। जंजुआ इस वक्त श्रीलंका में हैं। डोभाल ने हमले में जैश ए मोहम्मद का हाथ होने की बात बताई है। डोभाल ने जैश के खिलाफ ऑपरेशन चलाने को कहा है। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव स्तर की वार्ता तभी हो सकती है जब आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नजर आए- सूत्र
# एनएसए अजीत डोभाल, आर्मी चीफ दलबीर सुहाग, वायु सेना प्रमुख अरूप राहा आज पठानकोट जाएंगे।
# पठानकोट मामले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं। बैठक में अजीत डोभाल भी शामिल।
# गृह मंत्रालय ने पंजाबी के डीजीपी से जवाब मांगा। डीजीपी से पूछा गया है कि उन्होंने एसपी सलविंदर सिंह के आतंकियों के चंगुल से रिहा होने के बाद क्या कदम उठाए। मंत्रालय ने 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है- सूत्र
# पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने पठानकोट हमले में शहीद सूबेदार मेजर फतेह सिंह और हवलदार कुलवंत सिंह के परिजनों को 25 लाख रुपये और एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया।
# नवाज शरीफ ने किया पीएम मोदी को फोन।दोनों के बीच पठानकोट हमले पर बातची हुई। नवाज ने पठानकोट हमले पर कार्रवाई का दिया भरोसा।
सियासत हुई तेज
इस बीच आतंकी हमले पर सियासत भी तेज होने लगी है। विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति पर सवाल उठा रहा है। साथ ही केंद्रीय मंत्रियों की बयानबाजी ने भी सरकार को बैकफुट पर ला दिया है। हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली का दावा है कि सरहद पार से आए आतंकियों को जिंदा दबोचने के चक्कर में ऑपरेशन लंबा खिंच गया।
सोमवार को जेटली ने पठानकोट ऑपरेश को लेकर बयान दिया था की इस हमले के पीछे आतंकियों का मूल उद्देश्य वायुसेना के संसाधनों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना था। सभी आतंकी वेल ट्रेंड थे। हमारी कोशिश आतंकियों को जिंदा पकड़ने की थी। इसी वजह से ऑपरेशन थोड़ा धीरे चला।
बता दें कि पठानकोट वायुसेना के अड्डे पर बीते शनिवार सुबह 3.30 बजे कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। जिसमें अबतक 5 आतंकियों के मारे जाने की खबर है वहीं हमारे सात जवान शहीद हो गए हैं।