सेन्ट्रल जेल की नवनिर्मित मेनवाल में भ्रष्टाचार की दरारे

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE

jail divarफर्रुखाबाद: बीते कई वर्षो से बनायी जा रही सेन्ट्रल जेल की बाहरी बाउंड्रीबाल भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है| दीवार अभी तक बन कर भी तैयार नही हुई लेकिन उसमे अभी तक कई बड़ी-बड़ी दरार पड़ गयी है| जिससे उसमे हुये भ्रष्टाचार और अधिकारियो की मिली भगत की पोल खुली नजर आ रही है|

करीबन 50 हाई-प्रोफाइल बंदियों के निरुद्ध होने के बावजूद सेंट्रल जेल फतेहगढ़ की सुरक्षा में छेद ही छेद हैं। जेल की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य बीते 6 माह से ठप पड़ा हुआ है। लेकिन सुरक्षा में छेद के मामले में जेल प्रशासन उदासीन है। लगभग डेढ़ सौ वर्ष पूर्व ब्रिटिश काल में बनी सेंट्रल जेल की बाउंड्रीवाल जीर्णशीर्ण हो चुकी है। जिसके कारण करोड़ों रुपये से जेल के चारों ओर नयी बाउंड्रीवाल बनाने का काम लगभग चार वर्ष पूर्व शुरू किया गया था। किस्तों में मिलने वाले बजट के चलते अभी भी काम अधूरा पड़ा है। विगत 6 माह से काम बंद है। लेकिन जो दीवार अभी तक बनी उसमें बड़ी संख्या में अधिकारियो ने ठेकेदारों से साठ-गाठ कर जेबे गर्म की जिससे दीवार में कई जगह दरार पड़ गयी है|

यही हाल रहा तो आन वाले कुछ वर्षो में नवनिर्मित दीवार जेल विभाग के सुपुर्द होने से पूर्व ही गिरने की कंगार पर पंहुच जायेगी|