फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते तीन दिनों से लगातार थाना क्षेत्र के खंता नाला में मिल रहे कारतूस के खोखो पर पुलिस के द्वारा कोई खास तबज्जो ना देने पर जेएनआई टीम ने जाकर मौके पर जाकर शुक्रवार को सुबह खबर प्रकाशित की थी| जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और कई घंटे तक चले आपरेशन कारतूस में कई बोरी खोखे बरामद भी किये गये|
जेएनआई टीम ने शुक्रवार को खंता नाला में जाकर मौके से हजारो कारतूस और खोज निकाले थे| जिसकी खबर भी दोपहर को ही प्रकाशित कर दी गयी थी| खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस अचानक हरकत में आयी| जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और अन्य पुलिस फ़ोर्स मौके पर पंहुची| कई घंटे तक कारतूस की खोज में अभियान चलाया गया|
फायर ब्रिगेड ने जरनेटर आदि लगाकर पम्प से पानी काफी समय के बाद नाले का पानी निकाला गया| जिसके बाद पता चला की नाले में दो बोरी कारतूस के साथ ही साथ कुछ क्षेत्र में खुले कारतूस भी बरामद हुये| पुलिस सभी कारतूसो को थाने आयी| शुक्रवार को लगभग पांच हजार कारतूस के खोखे बरामद किये गये| जिससे अब यह संख्या बढ़कर लगभग दस हजार के करीब आ गयी है| फ़िलहाल पुलिस कारतूस की गिनती करने लगी है|