100 रुपये लीटर दूध तो 150 रुपये में बिक रही है पानी की बोतल

FARRUKHABAD NEWS POLICE राष्ट्रीय

Chennai91नई दिल्ली। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में घरों की पहली मंजिल तक पानी भर गया है। हर तरफ पानी भर जाने की वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए नेवी और एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं।

बारिश की वजह से शहर में रोजमर्रा की जरूरतों की कीमत भी आसमान छूने लगी है। शहर की ज्यादातर दुकानें बंद हैं और होटलों में सामान लगभग खत्म हो चुका है। बाढ़ की वजह से चेन्नई में इस वक्त एक लीटर दूध 100 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि 20 रुपए में मिलने वाली पानी की बोतल 150 रुपए में मिल रही है।वहीं सब्जियों के दाम भी कई गुना बढ़ गए हैं। सब्जियों में टमाटर 90 रुपए किलो मिल रहा है तो भिंडी के दाम 150 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। साथ ही पेट्रोल और डीजल की भी भारी किल्लत हो रही है। सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से जरूरी चीजों की सप्लाई भी ठप है।

बता दें कि चेन्नई में ऐसा 40 साल बाद हुआ है जब नदी का पानी अपने बांध तोड़कर शहर में भीतर तक घुस आया है। हालांकि अब कुछ इलाकों में पानी कम होना शुरू हुआ है। लोगों की मुश्किल बिजली सप्लाई ठप होने की वजह से भी बढ़ गई है। जो सामान लोगों ने पहले से खरीदकर जमा कर लिया था, वो भी खराब हो चुका है।

इस दौरान इंटरनेट तो दूर की बात है, मोबाइल तक चार्ज करना मुश्किल हो गया है। चेन्नई की मौजूदी पीढ़ी ने इतना पानी कभी नहीं देखा था। पहली बार फ्लाईओवर के ऊपर तक पानी को बहते हुए देख रहे हैं। बाढ़ की वजह से स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बैंक, कारखाने सब बंद हैं।वहीं भारत के खूबसूरत एयरपोर्ट में शुमार इंटरनेशनल एयरपोर्ट की हालत खराब हो गई है। एयरपोर्ट पर चारों तरफ फंसे पड़े विमान अब भी निकल नहीं पा रहे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक 34 बड़े विमान एयरपोर्ट पर अटके हुए हैं। अथॉरिटी का कहना है कि चेन्नई एयरपोर्ट पर डेढ़ हजार यात्री फंसे हुए थे। जिनमें से ज्यादातर को अब सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचा दिया गया है।

लेकिन एयरपोर्ट पर दो हजार से ज्यादा कर्मचारी अब भी फंसे हुए हैं। बुधवार शाम से लेकर ही अब तक चेन्नई से आने-जाने वाली डेढ़ सौ से ज्यादा उड़ाने रद्द की जा चुकी हैं। सरकार ने फिलहाल 6 दिसंबर तक एयरपोर्ट बंद रखने का फैसला किया है। वहीं चेन्नई में रेल सेवा का भी हाल बेहाल है।