हिट ऐंड रन: दिल्ली के लिए निकली रोड़बेज को किया वापस

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ‘हिट ऐंड रन’ कानून में बदलाव के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल के बाद मंगलवार को काम पर लौटे रोड़बेज बस चालक दोपहर तक संचालन शुरू होनें के बाद भी बसें पूर्ण रूप से नही ले जा सके| दिल्ली के लिए निकली बस प्रदर्शन करनें वाले निजी बस चालकों नें रोंक कर वापस पर दी|


शहर के कादरी गेट थाना क्षेत्र के लाल दरवाजे बस अड्डे पर रोडबेज के एआरएम आरसी यादव के साथ रोडबेज कर्मचारी नेताओं की वार्ता के बाद रोडबेज बस चालक काम पर आ गये| सबारियां भी भर कर दिल्ली व अन्य कई जनपदों के लिए बस रवाना की गयी| जिसके बाद लाल
दरवाजा ठंडी सड़क पर हड़ताल पर चल रहे निजी बस चालकों नें रोड़बेज बस को रोंक दिया| जमकर नारेबाजी की| बस को वापस रोडबेज बस अड्डे पर लाया गया| सूचना मिलने पर कादरी गेट थानें के उपनिरीक्षक जगदीश वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और बदले कानून के विषय में निजी बस चालकों को जानकारी दी| उसके बाद उन्होंने भीड़ को हटा दिया| रोडबेज बस अड्डे से इससे पूर्व 16 बसें रवाना हुई| जिसमें से कई बसे रोंकी जानें की जानकारी मिली| दिल्ली के लिए एक भी बस रवाना नही हो सकी| एआरएम आरसी यादव नें बताया कि दिल्ली रोडबेज बस को रोंका गया है| उन्होंने पुलिस को सूचना दी है| पुलिस की मदद से बस को रवाना कराया जायेगा |