अच्छा हुआ केजरीवाल के साथ नहीं वरना हो जाता बदनाम: अन्ना हजारे

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics

anna-hazare1नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से गले मिलने पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अभी तक तो केजरीवाल सिर्फ विपक्षी पार्टियों के निशाने पर थे लेकिन अब समाज सेवी अन्ना हजारे ने भी इस पर तीखा बयान दिया है। उन्होंने केजरीवाल के लालू से गले मिलने को गलत बताया है।

अन्ना हजारे ने जब लालू-केजरीवाल मिलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल का लालू के गले लगना ठीक नहीं है। अच्छा हुआ कि मैं अब अरविंद केजरीवाल के साथ नहीं हूं वरना मेरा नाम भी इस मामले में खींचा जाता।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से गले मिलने पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।इससे पहले बीजेपी ने इस मुलाकात को मुद्दा बनाते हुए दिल्ली में जगह-जगह इसके पोस्टर चिपकाकर केजरीवाल पर हमला बोला था। मामले को बढ़ता देख केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में इसपर सफाई दी और कहा कि लालू यादव ने जबरन गले लगा लिया।

बता दें कि 20 सितंबर को अरविंद केजरीवाल बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के समारोह के दौरान मंच पर लालू यादव और केजरीवाल की मुलाकात हुई। लालू ने केजरीवाल को गले लगाया और हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और भ्रष्टाचार से लड़ने का दावा करने वावे केजरीवाल बैकफुट पर आ गये।