डोली भूमि गिरत दसकंधर, छुभित सिन्धु सरि दिग्गज भूधर

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

ravanफर्रुखाबाद: विजय दशमी के अवसर पर क्रिश्चियन इंटर कालेज के मैदान में राम रावण का युद्ध कई घंटों तक चला| रावण की मृत्यु होते ही सभी दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाये| जिससे पूरा मैदान गूँज उठा|
ravan 23 copyविजय दशमी के अवसर पर रामलीला मंडल की ओर से हर वर्ष क्रिश्चियन मैदान में राम और रावण के युद्ध का मंचन होता है जिसको देखने के लिए बहुत दूर दूर से हजारों की तादाद में महिलायें पुरुष व बच्चे आते हैं| आज शुरू हुए राम रावण के युद्ध में दोनों तरफ से घनघोर तीरों की बरसात की गयी| कई बार राम के तीरों से रावण मूर्छित होकर गिरा लेकिन क्षण भर बाद फिर अट्ठाहस करते हुए श्रीराम को ललकारने लगता| श्रीराम की सेना में रीक्ष, बन्दर, भालू व रावण की सेना में भयानक भयानक दैत्यों ने आपस में युद्ध किया|
ravan 24रावण बारबार राम की तरफ क्रोध से आँखे लाल करके दौड़ता व राम की तरफ तीर चलाता लेकिन श्रीराम उसके हर तीर को बिफल कर देते| इसी क्रम में काफी समय युद्ध चलने के बाद आखिर राम और रावण आमने-सामने आ गए| विभीषण के कहने पर श्रीराम ने रावण के नाभि में तीर मारा| नाभि में तीर लगते ही रावण भारी गर्जना करता हुआ प्रथ्वी पर जा गिरा| सभी बानरों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर उछल कूद की|तत्पश्चात रावण के प्रथ्वी पर गिरते ही मैदान में लगे रावण, मेघनाद व कुम्भकरण के पुतलों को श्रीराम ने जैसे ही तीर मारा तुरंत सारा माहौल आतिशबाजियों से गूँज उठा व रावण का पुतला धू-धूकर जलता हुआ धूल में मिल गया|
मौके पर तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी, सीओ सिटी योगेश कुमार, कोतवाल शिव मोहन प्रसाद, आदि भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे| लोगों ने जमकर मेले का लुत्फ़ उठाया|