पर्चा वापसी के बाद भी चुनाव चिन्ह आबंटन में आरओ की भूमिका संदिग्ध

FARRUKHABAD NEWS Politics

prchaफर्रुखाबाद: क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये मोहम्दाबाद विकास खंड के वार्ड संख्या 25 से चार प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद भी उन्ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन करने के मामले में आरओकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है |

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव ने वार्ड 25 से बीडीसी पद हेतु अपना नामांकन कराया था उसी वार्ड से मोहम्दाबाद के खेड़ा निवासी रामबाबू पुत्र बालक राम वाथम, गिरीश चन्द्र पुत्र हरनाथ यादव, रामानन्द पुत्र रामधनी निवासी खेड़ा, राहुल यादव पुत्र प्रमोद निवासी भूड़नगरिया ने भी अपना पर्चा भरा था| मोनिका को छोड़कर सभी चारो प्रत्याशियों ने अपना पर्चा 16 अक्टूबर को वापस ले लिया| चारो प्रत्याशियों का कहना है की उन्हें तकरीबन दो बजे पर्चा वापिस किये जाने की रशीद भी देदी गयी| इसके बाद भी उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जाने से उन्हें अधिकारियों की मंशा पर शक हो रहा है| प्रत्याशियों ने आरोप जड़ा की जब उन्होंने समय रहते अपना पर्चा वापस कर दिया तो फिर उन्हें चुनाव चिन्ह क्यों दिया गया है| वही मुझे दी गयी रशीद में पर्चा वापिसी का समय भी अंकित है| फ़िलहाल पूरे प्रकरण में आरओ की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है|

आरओ निसार खान ने बताया कि पर्चा वापिस के दौरान के पर्चा वापसी के दौरान उनके पास एक व्यक्ति चारो पर्चे लेकर आया था और दबाब बनाकर सभी पर्चे समय के बाद वापस किये| जिस कारण यह सब हुआ|