फर्रुखाबाद: केंद्रीय कारागार में नशीला पदार्थ सप्लाई होने के मामले में डीआईजी बीके शेखर ने जाँच के आदेश दिये है| उन्होंने जल्द ही सेन्ट्रल जेल आकर आकस्मिक छापा मारने की बात भी कही है|
डीआईजी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है, जेल में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में जिला जेल के अधीक्षक राकेश कुमार को मामले की जाँच रिपोर्ट बनाकर उन्हें सौपने के आदेश दिये है| उन्होंने जेएनआई को फोन पर बताया कि जल्द ही जेल अधिक्षक राकेश उन्हें रिपोर्ट सौप देगे| जिसके बाद दोषी पर कार्यवाही भी की जायेगी| विदित हो की बीते दिन सेन्ट्रल जेल में एक रिक्से पर लाद कर प्रतिबंधित नशीली वस्तु सप्लाई करने का फोटो जेएनआई द्वारा सेन्ट्रल जेल के गेट से लिया गया| जिसके बाद उसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित भी की थी| गुरुवार को डीआईजी वीके शेखर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये जाँच के आदेश दिये है|
जाँच सही हुई तो फंसेगे कई
सेन्ट्रल जेल के अन्दर प्रतिबंधित वस्तु सप्लाई करने की जाँच में यदि ईमानदारी बरती गयी तो जेल के कई अधिकारी व कर्मचारी फंसेगे| क्योंकि जिस समय नशीले पदार्थ से भरा रिक्सा जेल के अन्दर गया था उस समय जेलर सुनीत कुमार चौहान अपने कार्यालय में ही बैठे थे उनके साथ ही साथ मेन गेट पर लगे सुरक्षा कर्मी व गेट मैंन ने भी रिक्से को नही टोका और अन्दर चला गया|