पंचायत चुनाव 2015: बूथ लूटने में 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा, बहुत आसान है तफ्शीस

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics

goojarpur pamaran boothफर्रुखाबाद: राजेपुर ब्लाक के गुजरपुर पमारान में बूथ लूटने की घटना से जिला प्रशासन की साख पर बट्टा लगा है| क्योंकि खबर ये है कि जब बूथ लूट रहा था जिले के डीएम,एसपी और स्वात टीम का दस्ता राजेपुर के अमृतपुर इलाके में ही मौजूद था| उस समय जिले के अधिकांश पत्रकार राजेपुर मध्य में वीरपुर हंगामे का कवरेज कर रहे थे और गुजरपुर में बूथ लूटने की सूचना पर तुरंत पहुंचे थे मगर वहां जिले का कोई बड़ा अफसर नहीं था जबकि मौके पर फायरिंग हो रही थी| सवाल सोचने पर मजबूर करने वाला है कि क्या जनता ने जिले के बड़े अफसरों को फोन करने से पहले पत्रकारों को फोन किया या फिर अफसरों ने फोन पर मिली सूचना को तबज्जो नहीं दी| उत्तर प्रदेश में ऐसे वाकये चुनावो में पहली बार नहीं हो रहे मगर अब दौर ई-मीडिया का है लिहाजा मामलो को छिपाना मुश्किल जरूर हो गया है|

गुजरपुर मतदान केंद्र पर हुई बूथ कैप्चरिंग की घटना के बाद पीठासीन अधिकारी नरेंद्र राजपूत ने 200 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस ने 147/148/149/332/353/336/504/307/394 आईपीसी और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है| खबर है कि पुलिस पर फायरिंग का मामला शासन तक पंहुचा है और दबंगो पर शिकंजा कस सकता है|

बहुत आसान है तफ्शीस-
वैसे इस मुकदमे का अंजाम कुछ भी हो मगर इसकी विवेचना बहुत ही आसान है| बशर्ते बूथ कैप्चरिंग वाली मतपेटी बदली न जाए तो आराम से मतपेटी खोल कर उसमे पड़े डंप वोटो का हिसाब लगाया जा सकता है और उस प्रत्याशी को भी चिन्हित किया जा सकता है जिसके समर्थको ने बूथ लूटा|