फर्रुखाबाद: जैसा अंदाज लगाया जा रहा था वह नही हुआ| 70 से 75 प्रतिशत मतदान की चर्चा पोलिंग खत्म होने के बाद सामने आयी तो 65 व 63 प्रतिशत में ही मतदान सिमट गया|
जिला पंचायत के चुनाव के साथ ही साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव होने से लोग मतदान करने के लिये कम ही अपने घर से निकले हालाँकि प्रतिशत मुस्लिम बुथो पर अधिक रहा| जिला मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक विकास खंड बढ़पुर में 63 प्रतिशत लोगो ने ही मतदान किया| जबकि इसकी अपेक्षा कमालगंज में 65 प्रतिशत मतदान हुआ|
बढ़पुर के सोताबहादुर व अमेठी बुथो मुस्लिम वोट बड़ी संख्या में दिखाई दिये| इस बार कई बुथो पर लोहापीटा समाज की महिलाओ ने भी मतदान में जमकर हिस्सा लिया| इसके साथ ही साथ कई बूथ इस तरह के भी थे जिस पर भीड़ केबल नाम मात्र की थी|