फर्रुखाबाद: चुनाव के माहौल में कब क्या हो जाये कुछ कहा नही जा सकता| सोमवार को निरीक्षण भवन में तीनो सपा विधायक मौजूद थे| उसी दौरान बसपा के पूर्व व्लाक प्रमुख मोहम्मद उमर खां भी सपा विधायको से मिलने पहुच गए| सपा विधायको ने गर्मजोशी से बसपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख का स्वागत किया| इस मौके पर उमर खान ने कहा कि वे भी जिले में गुंडई के खिलाफ है| जिले को गुंडों से मुक्त कराने में वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मंशा रखते है| जिले का अमन चैन किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जायेगा|
वैसे मौका और दस्तूर कोई हो राजनीति में हर बात और हर मिलन के अपने मायने होते है| सपा के तीनो विधायक डाक बंगले में इक्कट्ठे तो मीडिया को ये बताने के लिये हुए थे कि इस बार सपा में फूट नहीं एकता है और मुद्दा गुंडों से निपटने का है लिहाजा इस मसले पर जनपद के चौथे विधायक विजय सिंह भी उनके साथ है मगर ऐसे में बसपा के नेताओ का भी डाक बंगले में अचानक या सुनियोजित ढंग से पहुच जाना राजनैतिक हलके में खलबली तो मचाता ही है| लोकसभा चुनावो में कौन किसके साथ था ये अलग बात है मगर पंचायत के चुनावों में कौन किसके साथ है इस पर कुछ कहने की जरुरत नहीं| वैसे चलते चलते बसपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख उमर खान ने कहा कि वे मिलने तो प्रेक्षक से आये थे मगर जब ये पता चला कि गुंडों के खिलाफ बैठक हो रही है तो वे भी आ गए| उमर ने कहा कि गुंडों के खिलाफ अभियान में वे विधायको के साथ है|