प्रत्याशियों के नाम के पहले अक्षर के आधार पर मिलेंगे चुनाव चिन्ह

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS Politics

pampletफर्रुखाबाद: चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन ने प्रत्याशियों के सर नेम के आधार पर चुनाव चिन्ह आबंटित होने के सपने को तोड़कर रख दिया है| चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार हिंदी वर्णमाला के अनुसार प्रत्याशियों के नाम के पहले अक्षर के आधार पर चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा| चुनाव आयोग शनिवार को चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा|

बताते चले कि आयोग ने पूर्व में ही बीडीसी के लिये 36 व जिला पंचायत सदस्य के लिये 53 निशानों के मतपत्र छापकर भेज चुका है| शनिवार को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी किये जायेगे| इसके बाद जो भी प्रत्याशी शेष बचेगे उनकी सूची हिंदी वर्ण माला के आधार पर तैयार की जायेगी| आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार यदि किसी के नाम के आगे डॉ०,हकीम, मेजर, पंडित, आचार्य, हाजी, महंत आदि लिखा है तो चुनाव चिन्ह आवंटन के समय इसका संज्ञान नही लिया जायेगा| चिन्ह आबंटन की सूची मुख्य नाम के आधार पर बनायी जायेगी|

सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार यदि एक नाम के दो प्रत्याशी है तो पिता के नाम, मकान नम्बर को आधार बनाया जायेगा| कम उम्र व कम मकान नम्बर के प्रत्याशी का नाम सूची में ऊपर रहेगा| आयोग के पत्र के अनुसार पूर्ण अक्षर से शुरू होने वाले नाम पहले व संयुक्त अक्षर से शुरू होने वाले नाम बाद में आयेगे|