पुलिस को खुली चुनौती दे गंगा में गणपति ने लगाई डुबकी

Uncategorized

GNPATI MURTI VISRJANफर्रुखाबाद :पांचाल घाट पर प्रतिमा विसर्जन के लिए एक जगह तैयार की गयी थी फिर भी आज गंगा में अल्हागंज के लोगो ने मूर्ति का विसर्जन कर दिया वहीं पुलिस पुल पर खड़ी देखती रही जब मूर्ति का विसर्जन हो गया तब पुलिस पहुंची |

गंगा में मूर्ति विसर्जन पर प्रसाशन ने रोक लगा रखी है जिसको देखते हुए जिला प्रसाशन ने गंगा घाट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है |मंगलवार दोपहर अल्हागंज से आए भगवान गणेश के भक्तो ने पुलिस के सामने मूर्ति को गंगा में विसर्जित कर दिया |अल्हागंज से अमित शुक्ल के नेतृत्व में मूर्ति का विसर्जन किया गया |जिसमे इनके साथ सतीश शुक्ल ,अतुल शुक्ल ,अजय अग्निहोत्री आदि लोग माैजूद थे |

जिला मैनपुरी के मोहल्ला गाड़ीखाना निवासी विपिन कश्यप के तत्वाधान मे गणेश प्रतिमा का विसर्जन अपने साथियों के साथ प्रसाशन ने जो जगह विसर्जन के लिए तैयार की थी वही पर कर दिया |एक ओर शहर के मोहल्ला मनिहारी निबासी डाक्टर महेंद्र के तत्वाधान मे नन्दकिशोर पाल ,गोपाल ,सुधीर ,मनोज ,राजेश आदि लोगो के साथ शहर से चोक होते हुए लाल गेट के बाद पांचाल घाट पर मूर्ति का विसर्जन किया गया |स्थानीय लोगो का कहना है कि दरोगा जी मूर्ति गंगा मे विसर्जित हो गयी तब आए और आल्हगंज की महिलाए पुलिस कर्मियों से भिड़ंत हो गयी जिसमे महिलाओ ने सुरक्षा कर्मियों से बहुत बुरा भला कहा फिर दरोगा ने चेताबनी देते हुए चोकी पर चले गए |