चार घंटे की अतिरिक्त कटौती: रमजान से चार दिन पूर्व लागू किया नया विद्युत रोस्टर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर में अब छह घंटे के स्थान पर दस घंटे की विद्युत कटौती का नया रोस्टर आज से लागू हो गया है। ध्यान रहे इसमें इमरजेंसी रोस्टिंग व लोकल फाल्ट का समय सम्मिलित नहीं है। रमजान से मात्र चार दिन पूर्व लागू इस नये रोस्टर के अनुसार अब दिन में कटौती के अतिरिक्त रात्रि दस बजे से एक बजे तक विद्युत कटौती रहेगी।

विदित है कि अभी तक शहर में प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक व दोपहर में 12 बजे से 4 बजे तक कुल छह घंटे की कटौती का विद्युत रोस्टर लागम था। विद्युत विभाग द्वारा मंगलवार से लागू नवीन रोस्टर के अनुसार अब प्रात: 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक, सायं 6 बजे से 8 बजे तक व रात्रि 10 बजे से 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस प्रकार शहर में पूर्व के 18 घंटे की विद्युत आपूर्ति की तुलना में अब मात्र 14 घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जायेगी। रमजान से मात्र चार दिन पूर्व लागू इस नये रोस्टर से आम आदमी के साथ-साथ मुस्लिमों में विशेष रोष है।

अधिशासी अभियंता विद्युत सुरेश कुमार ने बताया कि नये रोस्टर का श्डयूल आज ही प्राप्त हुआ है। अतिरिक्त कटौती अवर्षा के चलते विद्युत उत्पादन में कमी के कारण की गयी है। उनहोंने बताया कि निर्णय शासन स्तर पर लिया गया है। इसलिये स्थानीय स्तर पर वह इसमें कुछ भी कर पने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होने बताया कि विद्युत कटौती के विषय में यदि कोई ज्ञापन आदि प्राप्त होता है तो वह उसे जिलाधिकारी के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अग्रसारित कर देंगे।