बीजेपी पंचायत प्रभारी के सामने उपेक्षित दावेदारों ने खोली प्रत्याशी चयन की पोल

Uncategorized

bjpफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी में चुनाव करीब आते ही जमकर घमसान शूरू हो गया है| पहले से चयनित कुछ दावेदारो को लेकर भी पंचायत चुनाव के प्रभारी के सामने जमकर हंगामा काटा गया| संगठन व चयन समिति के लोगो के भी हाथ इसमे रंगे होने के आरोप भी लगे|
पांचाल घाट स्थित मिथिलेश अग्रवाल के आश्रम में आयोजित हुई बैठक में पंहुचे क्षेत्रीय महामंत्री व पंचायत चुनाव के प्रभारी सुरेश अवस्थी ने मंडल अध्यक्षों, जिला पंचायत क्षेत्रो के प्रभारी, जिले के पदाधिकारियों, मोर्चा के अध्यक्षों व जिले के पुराने नेताओ के साथ बैठक ली| जिसमे दावेदारों के चयन को लेकर विचार किया गया| रुपेश गुप्ता ने सभी दावेदारों के नाम पढ़कर सुनाये|

bjp 1बैठक शुरू होते ही वह हुआ जिसका सभी को डर था| बढ़पुर प्रथम से अपनी माँ पुष्प लता वर्मा के लिये दावेदारी कर रहे नगर महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा ने खड़े होकर कहा कि संगठन के कुछ लोगो ने अपने मन के प्रत्याशी को टिकट दिलाने के लिये रातो रात सक्रिय सदस्य बना दिये| उन्होंने नाम लिये बिना आरोप लगाया की पार्टी के कुछ लोगो ने प्रत्याशी पहले से ही तय कर दिये है| जब इस सम्बन्ध में उन्होंने चयन समिति के एक सदस्य से वार्ता की तो उन्होंने साफ यह कहकर मना कर दिया कि बढ़पुर प्रथम से पहले से ही प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है| उन्होंने कहा इस तरह का फर्जी कार्य पार्टी के कुछ लोग कर रहे है| पुराने को मौका ही नही दिया जा रहा है|

bjp 2तभी जिला मिडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज ने मोर्चा सभाला उन्होंने क्षेत्रीय महामंत्री व पंचायत चुनाव सुरेश अवस्थी से कहा कि उनके पास संगठन के एक नेता की फोन रिकार्डिंग है जिसमे उसने कहा है की उस सीट से प्रत्याशी पहले से ही तय है| यदि कोई चाहे तो फोन की रिकार्डिंग भी सुन सकता है|
फर्जी सदस्यता कराये जाने के भी लगे गम्भीर आरोप
पार्टी के एक बड़े नेता ने आरोप लगाया कि हम सभी ने दिन रात एक कर सदस्य बनाये| इसके बाद भी जिन लोगो को प्रत्याशी बनाने का विचार किया गया उन्हें फर्जी सदस्यता संगठन के ही कुछ लोगो ने दिलाकर प्रत्याशी की दौड़ में खड़ा कर दिया गया| और वर्षो से पार्टी के साथ खून पसीना बहा रहे कार्यकर्ता को ठेंगा दिखाया जा रहा है|

इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री प्रमोद अग्रहरी, सांसद मुकेश राजपूत, पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, सुशील शाक्य, सत्यपाल सिंह जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, प्रांशु दत्त द्विवेदी, चेयर मैंन विजय गुप्ता, जिला महामंत्री विमल कटियार, महामंत्री प्रदीप सक्सेना, भास्कर दत्त, शैलेन्द्र सिंह राठौर,, संजीव गुप्ता, शैलेन्द्र राजपूत, अमर सिंह खटिक आदि लोग मौजूद रहे|