जेएनआई विशेष: बीजेपी जिला पंचायत में किस वार्ड में किस-किस ने किया आवेदन

Uncategorized

dinesh avasthi bijepiफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के पास लगभग डेढ़ सैकड़ा जिला पंचायत की सभी 30 सीटो के लिये कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने अभी तक आवेदन किये है| लेकिन आवेदनों को लेकर अभी भी खीचतान मची हुई है| जेएनआई की विशेष रिपोर्ट में देखे की भाजपा में जिले के किस वार्ड में किस-किस ने आवेदन किया है|
बढ़पुर प्रथम से
पूर्व मिश फर्रुखाबाद निहरिका पटेल, नगर महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा की माँ पूर्व प्रधानाचार्य पुष्पलता वर्मा, राखी शाक्य, रीता सिंह व उदय वाथम की पत्नी ने आवेदन किया है| इसके साथ ही साथ बढ़पुर द्वितीय से –पवन गौतम, वीरेंद्र कठेरिया, मलखान सिंह, सांसद मुकेश राजपूत के चालक कैलाश उर्फ़ कल्लू कठेरिया, अनिल कठेरिया व सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हरिओम वाल्मीकि ने आवेदन किया है| बढपुर तृतीय से बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत व किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक कटियार का आवेदन आया है|

कमालगंज प्रथम से रानी राजपूत, अमित राजपूत, कमालगंज द्वितीय से रिंकी पत्नी मनोज, भावना पाल, अजय राजपूत की पत्नी, मीना देवी| कमालगंज तृतीय से युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत महाजन, शोले ठाकुर, दिनेश राजपूत, रामू कटियार, मोहित प्रताप सिंह| कमालगंज चतुर्थ से शिव कुमार सिंह ने अकेला ही आवेदन किया है| कमालगंज पंचम से शैलेन्द्र राजपूत की पत्नी आरती, शकुंतला पत्नी शील चन्द्र वर्मा| कमालगंज 6 से विवेक गुप्ता व रिंका सिंह का आवेदन प्राप्त हुआ है|

राजेपुर प्रथम से सुदेश त्रिवेदी, महेश तिवारी, रमेश राजपूत, नरेन्द्र सिंह व महिला मोर्चा की चित्रा अग्निहोत्री| राजेपुर द्वितीय विजय सोमबंशी की पत्नी पूनम सोमबंशी, कुंबर पाल सिंह व अरबिंद सोमबंशी| राजेपुर तृतीय अजय चौहान उर्फ़ लल्ला, अनिल अवस्थी, मनोज वाजपेयी, सुधित सोमबंशी, सहित आठ लोगो के नाम शमिल है| राजेपुर चतुर्थ से संतोष यादव, प्रभाकर त्रिवेदी, देवेन्द्र अवस्थी, विजय की पत्नी, राघवेन्द्र रामू|

शमसाबाद प्रथम से संतराम राजपूत, हरनाम सिंह, राम लखन राजपूत, गौरव दीक्षित, शमसाबाद द्वितीय ओम शंकर राजपूत, कुंबर जीत सिंह, प्रदीप राजपूत, भगवान सिंह, शमसाबाद तृतीय से महेश गंगवार, सुनील रावत, रवीन्द्र गंगवार| शमसाबाद चतुर्थ से दमयंती शाक्य व ग्रीश चन्द्र राजपूत|

कायमगंज प्रथम से प्रवेश कोरी, सीयाराम कोरी, अवधेश दीक्षित, राकेश कठेरिया| कायमगंज द्वितीय से अशोक वर्मा, अजीत राजपूत, चेतन तिवारी, संजय अग्रवाल सहित पांच लोगो ने आवेदन किया है| कायमगंज तृतीय से अजीत शाक्य, उदय वीर शाक्य, बाल किशन, कायमगंज चतुर्थ से केबल एक ही आवेदन रीता प्रजापति का आया है| कायमगंज पंचम से आलोक चतुर्वेदी की पत्नी व ममता पत्नी संदेश राजपूत का आवेदन किया है|
नवाबगंज प्रथम से बलवीर सिंह की पत्नी, नन्ही देवी खटिक, सुरेन्द्र कठेरिया की पत्नी| नवाबगंज द्वितीय से वीरेन्द्र कठेरिया व करन सिंह| नवाबगंज तृतीय से सुशीला पत्नी मदन लाल| मोहम्दाबाद प्रथम से मीना पत्नी अजय पाल सिंह, पूनम पत्नी शैलेन्द्र राठौर, पूनम पत्नी आदित्य वाथम, बालीज राजपूत की पत्नी क्रांति व शैलेन्द्र वर्मा की पत्नी| मोहम्दाबाद द्वितीय से अमर सिंह लोधी, उमेश दीक्षित, उग्रसेन राजपूत,यदुनंदन सिंह|
मोहम्दाबाद तृतीय से
बदन सिंह लोधी, चतुर्थ से कुलदीप दुबे, पंचम से पातीराम राजपूत की पत्नी रक्षा देवी, श्रीदेवी पत्नी विजय सिंह ने जिला पंचायत के सदस्य हेतु आवेदन किया है| फ़िलहाल अन्दर खाने की खबर पहले ही प्रकाशित हो चुकी है की सभी 30 सीटो पर प्रत्याशी पहले से ही तय है| सूत्र बताते है केबल औपचारिकता बांकी है|