मानवाधिकार की धज्जियां, मन चले को पीट कर किया मुंह काला

Uncategorized

MUNH KALAAफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सीएमओ कार्यालय के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में एक युवक का मुंह काला कर उनकी जमकर पिटाई की गयी| पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में होने के बड़ा भी उन लोगो पर कोई कार्यवाही पुलिस ने नही की जिन लोगो ने युवक का मुंह काला कर उसकी पिटाई की गयी|

मारपीट करने वाले ने मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के युवक अशोक कुमार पर आरोप लगाया की उसने एक युवती को छेड़ा है| सीएमओ कार्यालय के सामने शनिवार को युवती पंहुची तभी पीछे से उसके साथ वाले कुछ युवक भी आ गये और उन्होंने जमीन पर पटक कर पहले उसका मुंह काला किया और बाद में उसको जमकर पीट दिया| मौके पर पंहुची पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया| लेकिन उसका मुंह काला करने वालो पर कोई कार्यवाही नही की गयी|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया है छेड़छाड़ करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है| जबकि मुंह काला करने वालो पर भी जाँच के कार्यवाही की जायेगी|