गिर सकती है डीपीआरओ पर गाज

Uncategorized

dpro grish chndrफर्रुखाबाद: मुख्य विकास अधिकारी एसएन शुक्ला ने डीपीआरओ गिरीश चन्द्र वर्मा के खिलाफ उच्च अधिकारियो के आदेश की अभेलना करने के आरोप के तहत पंचायतराज के निर्देशक को पत्र भेजा है| इसके साथ ही साथ डीपीआरओ द्वारा जिस 20 सफाई कर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी किये गये थे उन सफाई कर्मियों के नोटिस को भी निरस्त किया गया है|

मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर उच्चाधिकारी डीपीआरओ से खुश नही थे| आरक्षण प्रस्ताव के अनंतिम व अंतिम प्रकाशन के दौरान जिला प्रशासन पर खासा बोझ आ गया था| बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि डीपीआरओ द्वारा सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर उनका वेतन रोक दिया जाता है| पत्र में लिखा गया है की डीपीआरओ को निर्देश दिये गये थे की सफाई कर्मियों के नोटिस का जबाब मिलने के बाद ही उनका वेतन काटने की कार्यवाही होनी चाहिए| इसके बाद भी डीपीआरओ ने अपनी कार्यप्रणाली ना बदल कर अधिकारियो के आदेश की अभेलना की है| इसके साथ ही साथ डीपीआरओ द्वारा जिस 20 सफाई कर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी किये गये थे उन सफाई कर्मियों के नोटिस को भी निरस्त किया गया है| कुछ सपा नेताओ के भी निशाने पर डीपीआरओ चल रहे है|

डीपीआरओ द्वारा जिस 20 सफाई कर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी किये गये थे उन सफाई कर्मियों के नोटिस को भी निरस्त किया गया है| डीपीआरओ को तीन के अन्दर अपना जबाब लिखित में देने के भी निर्देश दिये गये है|