जिले में जल्द बनेगी पिछड़ा वर्ग की कमेटी:बघेल

Uncategorized

bjpफर्रुखाबाद:(कायमगंज) पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रिय अध्यक्ष एसपी सिंह बघेल ने कहा कि बहुत जल्द जिले में आयोग की एक कमेटी बनाई जाएगी|

भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह पाल के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिये पितौरा में उनके आवास पर पंहुचे एसपी सिंह बघेल ने कम से कम 45 मिनट उनके साथ बिताये इस दौरान उन्होंने पार्टी से सम्बन्धित वार्ता की| उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में आयोग की एक कमेटी बनाई जाएगी| भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रभात अवस्थी ने श्री बघेल को मिसा बंदी के पत्र पुस्तक भेट की|
इस दौरान नवनीत पाल, प्रवीन पाल, अनूप पाल जिला पंचायत के प्रत्याशी नेत्रपाल सिंह आदि लोग रहे|