भूखे पेट शिक्षको का एसडीएम से विवाद

Uncategorized

sdm-ajit-singhफर्रुखाबाद: प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी आखिर परीक्षा के अंतिम समय परीक्षा में डियूटी दे रहे शिक्षको का एसडीएम से उत्तर पुस्तिका जमा ना करने को लेकर विवाद हो गया| बाद में जैसे तैसे मामला निपटा|

बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन इंटर कालेज में भी अन्य कालेजो की तरह ही लेखपाल परीक्षा का केंद्र बनाया गया था| जिसमे जनपद के विभिन्य विधालयो के लगभग 40 शिक्षको की डियूटी लगाई गयी थी| दो पाली में हुई परीक्षा में शिक्षक मौजूद रहे| सुबह पहली पाली की परीक्षा के शुरु होने के एक घंटे पहले ही लगभग नौ बजे शिक्षको को बुला लिया गया| शाम को दूसरी पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद शाम पांच बजे तक शिक्षक डियूटी करते रहे|

शिक्षको ने क्रिश्चियन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ए एस विलकिंसन पर आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य ने उन्हें पूरे दिन एक गिलास पानी तक नही पिलाया| जिससे भूखे पेट अध्यापक डियूटी करते रहे| अध्यापक दिलीप कुमार भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी परीक्षा डियूटी करने का मानदेय अभी तक नही मिला और ना ही आज की परीक्षा का मानदेय दिया गया| जिससे आक्रोशित शिक्षको ने उत्तर पुस्तिका जमा करने से मना कर दिया और नारेवाजी करने लगे| जिसकी सूचना उच्काधिकरियो को दी गयी| सूचना मिलने पर एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे तो शिक्षको का उनसे विवाद हो गया| शिक्षको ने कहा जब तक मानदेय नही दिया जायेगा वह उत्तर पुस्तिका जमा नही करेगे| जिसके बाद एसडीएम अजीत सिंह ने जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता के बाद कहा कि जल्द पैसा क्रिश्चियन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ए एस विलकिंसन के खाते में आ जायेगा जिसके बाद सभी शिक्षको को वितरित कर दिया जायेगा|
इस दौरान लोकेन्द्र कुमार, हरपाल यादव, देवेन्द्र यादव, अतुल दास आदि शिक्षक मौजूद रहे|