फर्रुखाबाद: सोमबार सुबह घर के बाहर नाले में बरामद हुई मासूम आदित्य की लाश के बाद पूरे जिले में सनसनी फ़ैल गयी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| पोस्टमार्टम में नाक मुंह दबाकर मासूम की हत्या किये जाने की पुष्ठी हुई है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुदडी पक्कापुल निवासीसफाई कर्मी बबलू बाल्मीकि के सात वर्षीय मासून की हत्या की खबर जब मोहल्ले वाले को लगी तो उन्होंने आक्रोशित होकर जाम लगा दिया| चौक पर तकरीबन चार घंटे तक जाम लगा रहा| जिसके बाद कार्यवाही का भरोसा देकर पुलिस ने दोपहर शव लोहिया अस्पताल भेज दिया गया| लोहिया अस्पताल में शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया| दोपहर बाद शव लेकर पोस्टमार्टम हॉउस पंहुचे परिजनों का पुलिस से विवाद हो गया| परिजन पुलिस द्वारा कागज लाने में देरी से नाराज थे| परिजनों को भडकता देख पुलिस ने जल्दी-जल्दी कागजात तैयार किये और पोस्टमार्टम हॉउस भेजे|
शव का पोस्टमार्टम तकरीबन तीन बजकर 30 मिनट पर किया गया| पोस्टमार्टम डॉ० योगेन्द्र सिंह, डॉ० प्रदीप सिंह व डॉ0 ब्रजेश सिंह के पैनल ने किया| पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी कराई गयी| सूत्रों से मिली जानकारी के मिताबिक हत्या का कारण नाक-मुंह दबाने से स्वास नली अबरुद्ध होना बताया गया है| पोस्टमार्टम के बाद शब को परिजनों को सौप दिया गया|