सरकारी खजाने को चूना, व्लैक में बिक रही मतदाता सूची

Uncategorized

suchiफर्रुखाबाद:मतदाता सूची को लेकर सरकार के ही अफसर सरकार के खजाने को चूना लगाने से बाज नही आ रहे| नियमो को ताक पर रख मतदाता सूची की बिक्री की जा रही है| जिसमे जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी व उनके एक लिपिक की भूमिका संदिग्ध है|

जिला निर्वाचन कार्यालय में दूर दराज से आने वाले दावेदारों के साथ साथ अन्य लोगो को सूची 150 से लेकर 500 रुपये में बिक्री की जा रही है| जमकर हो रही ब्लेक मेलिंग से औने-पौने दामो में मतदाता सूची उपलब्ध कराई जा रही है| निनौर निवासी मिजाहज खां ने बताया कि उससे 16 पन्नो की मतदाता सूची के 150 रुपये बसूल किये गये| और रशीद भी नही दी गयी| इसके साथ ही साथ कैटहा निवासी नरेन्द्र सिंह ने बताया की निर्वाचन कर्मियों ने उससे सूची देने के बदले 400 रुपये बसूले है| उसने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को शिकायत करने की बात कही है|

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार व लिपिक जिआउलहक़ की मिली भगत के चलते यह गोरख धंधा पिछले कई दिनों से जारी है|