ब्रेकिंग: कचेहरी से हत्यारोपी कैदी फरार, सिपाही व कैदी के खिलाफ तहरीर

Uncategorized

yaadram yadavफर्रुखाबाद: फिर पुलिस की लापरवाही का ईनाम उसे व्याज सहित मिल गया| जब भरी कचेहरी में पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार हो गया| घटना के सम्बन्ध में उसको लाने वाले सिपाही व कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया| शाम को पुलिस ने सेन्ट्रल जेल चौकी के निकट से कैदी को दबोच लिया|

जिला जेल में बंद हत्यारोपी मंजीत राजपूत पुत्र गुरुबक्श निवासी नरकसा गंगानगर कालोनी कि मंगलवार को कोर्ट में पेशी थी| 23 सितंबर 2014 को कचहरी परिसर स्थित सदर हवालात तोड़कर भागने के प्रयास के मुकदमे में न्यायालय में पेशी पर भेजा गया था। उसे सिपाही यादराम कोर्ट में पेश करने के बाद वापस ले जा रहा था तभी कैदी हाथ में बंधी रस्सी को किसी तरह खोलकर फरार हो गया| मंजीत के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य कई संगीन धारोओ में मुकदमे दर्ज है|

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पंहुचे| प्रतिसार निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना में सिपाही को भी आरोपी बनाया गया है| दरोगा केसी गौतम ने सिपाही यादराम व फरार कैदी मंजीत राजपूत के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया| | पुलिस अधीक्षक ने देर शाम बताया कि फरार बंदी मंजीत की गिरफ्तारी आईटीआई चौकी प्रभारी रामजीवन यादव, सिपाही विमलेश, उमाशंकर, शिवशरण व नरेंद्र की सूझबूझ से कर ली गई है।

गिरफ्तारी के बाद शहर कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक को मंजीत ने पूछताछ में बताया कि वह पत्नी से मुलाकात के लिए भागा था। इसके पीछे कोई आपराधिक कारण नहीं है। जबकि पत्नी का दीदार होने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।