बिधुत बिल का नेटवर्क फेल, उपभोक्ताओ ने लगाया जाम

Uncategorized

road jaamफर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से जिले की बिधुत बिल जमा करने की व्यवस्था सड़क पर है| जिसको लेकर अपने बिल जमा करने दूर-दूर से आने वाले उपभोक्ताओ को विभाग के कई चक्कर लगाने पड़ रहे है| मंगलवार को आखिर जनता का गुस्सा फुट गया और उन्होंने भोलेपुर विधुत उपकेन्द्र का मुख्य द्वारा बाहर से बंद करके फतेहगढ फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया| बाद में पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया|
मंगलवार दोपहर विधुत विभाग के सामने आक्रोशित महिलाओ के द्वारा जाम लगा देने से फर्रुखाबाद-फतेहगढ मार्ग पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया| जिससे यात्रियों को काफी देर तक तेज घुप में इंतजार करना पड़ा| जाम लगाये हुये लोगो ने विधुत विभाग के खिलाफ नारेवाजी भी कि| उपभोक्ताओ ने बताया कि वह कई दिनों से लगातार चक्कर लगा रहे है| लेकिन रोज सर्वर ठीक ना होने कि बात कहकर टरका दिया जाता है| जिससे उनके बिल जमा नही हो पा रहे|

जाम की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली फतेहगढ़ के एसएसआई मिर्जा सदरे आलम वेग मौके पर पंहुचे और उन्होंने जाम को भरोसा देकर खुलबा दिया| इस दौरान रामसेव्बक, पप्पू,सुनील, सुनीता, अर्चना सिंह, लक्ष्मी देवी, कमलावती आदि मौके पर रही|