बिजली किल्लत से परेशान हिन्दू जागरण मंच ने की भूख हड़ताल

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : चरमराई विद्युत व्यवस्था से आजिज नागरिकों की पीड़ा को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने तहसील परिसर में भूख हड़ताल शुरू कर दी। हिजामं केइस कदम को उचित बताते हुए अधिवक्ता संघ,बार एसोशिएसन मुंसिफ न्यायालय एवं तहसील बार एसोशिएसन ने भी अगले दिन से हिजामं के अनशन को न्यायिक कार्यों से विरत रहकर सहयोग देने की घोषणा की है ।
कायमगंज क्षेत्र में पहले विद्युत रोस्टर प्रात: दस बजे से सायं काल छ: बजे तक तथा रात में दस से सुबह छ:बजे तक के लिए लागू था। किन्त्ुा पिछले काफी समय से विद्युत विभाग ने इस रोस्टर को रद्दी की टोकरी में फेेंककर नया रोस्टर लागू कर दिया। जिससे उपभोक्ताओं को उनकी जरूरत की कौन कहे विद्युत आपूर्ति चौबीस घंटे में नियमित रूप से एक घंटे भी नहीं मिल पा रही है। इस व्यवस्था से नागरिकों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

रोस्टर परिवर्तन तथा बार-बार होने वाले फाल्ट को विद्युत विभाग की मनमानी तथा जनहित के विपरीत मानते हुए हिजामं सहित कई अन्य संगठनों व नागरिकों ने इससे पहले भी प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर पुराना रोस्टर बहाल करने की मांग की थी। किन्तु जब उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। तो लोगों की आवाज बनकर सामने आये नगर हिजामं इकाई के अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने नागा सुरेश पुरी के साथ आज तहसील परिसर पहुंचकर आमरण अनशन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि यह अनशन लगातार अपना रूप बढ़ाता जायेगा और लोग कल से ही भूख हड़ताल पर हमारे साथ बैठेंगे।

राजीव राठौर,कृष्णा श्रीवास्तव,संजय कोरी,प्रेमबाबू,अनूप चौबे,उमेश रिंकू कौशल,कोरी,श्यामबिहारी ,अनिल,अमित कोरी आदि भारी संख्या में लोग अनशनकारियों के साथ तहसील पहुंंचे।