आवकारी कार्यालय में घुसकर महिलाओ का हंगामा

Uncategorized

shakuntla shaakyफर्रुखाबाद: बीते 20 अगस्त को आबकारी अधिकारी के द्वारा महिला कर्मी मृतक आश्रित रुबीना को हड्काने का मामला तूल पकड़ रहा है| सोमबार को सुबह फर्रुखाबाद विकास मंच की महिला बिंग की जिलाध्यक्ष शकुंतला शाक्य ने दर्जनों महिलाओ के साथ आबकारी अधिकारी कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन किया| महिलाओ ने आबकारी अधिकारी ने माफ़ी मांगने का दबाब बनाया|

विदित है कि जिला आबकारी अधिकारी लाल मणि यादव ने अपने कार्यालय में तैनात मृतक आश्रित रुबीना को एक फाइल लेकर बुलाया था| जो फाइल डिस्पैच होनी थी| जिस पर फाइल का नम्बर गलत पड़ गया था| जब उस पर आबकारी अधिकारी की नजर पड़ी तो वह अपना आपा खो बैठे और महिला को जो नही कहना था वह भी कह डाला| अधिकारी का मिजाज गर्म देख महिला कर्मी ने गलती सुधारने को भी कहा| लेकिन आबकारी अधिकारी नही माने और वह लगातार महिला कर्मी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे|जिससे महिला कर्मी बेहोश हो गयी थी|

जिसके समर्थन में विकास मंच कि शकुंतला शाक्य आबकारी अधिकारी लाल मणि यादव के कार्यालय फतेहगढ़ पंहुची| महिलाओ ने कहा कि कार्यालय में महिला से अभद्रता किगयी है इसलिये मांफ मांगनी होगी| इसके साथ ही साथ महिलाओ ने आवकारी अधिकारी के स्थानातरण की भी मांग जिलाधिकारी से कर ज्ञापन सौपा| ममता, कमला कठेरिया, सिया देवी, मिथिलेश,पूनम, विमला जाटव, आदि महिलाये मौजूद रही|