होर्डिंग फाड़ने को लेकर बद्री विशाल के छात्र नेता भिड़े

Uncategorized

shera marpit bdri vishaal1फर्रुखाबाद: वतर्मान में जिला पंचायत की राजनीति हो या छात्र संघ की राजनीति सभी में माहौल गर्म है| शुभकामनाओ की बात करे तो कोई सरकारी दीवार, बिजली के पोल खाली नही बचा है जंहा नेताओ के होर्डिंग ना लगे हो| जिसको लेकर आये दिन खबरे आती है कि नेता होर्डिंग को लेकर भीडे| सोमबार को फिर एक बार छात्र नेता भीड़ गये|

बद्री विशाल डिग्री कालेज के सामने छात्र नेता संदीप परमार ने अपना शुभकामनाओ का होर्डिंग लगा रखा है| जिस पर अन्य कई छात्रों के फोटो भी छपे है| सोमबार को दोपहर बाद होर्डिंग पर छपे फोटो को फाड़ने को लेकर दो छात्र नेता भीड़ गये| जिस पर कालेज के अन्य छात्र भी एकत्रित हो गये| विवाद होता देख घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पंहुची|पुलिस देखकर छात्र नेता खिसक गये| मौके पर मौजूद मिले एक एक छात्र ने पुलिस को बताया कि उसका विवाद मामा के लडके से होर्डिंग फाड़ने को लेकर हुआ था| पुलिस ने मौके पर मौजूद छात्र नेताओ को शांति बनाये रखने को कहा|

मौके पर गये पुलिस कर्मियों ने बताया कि मामला शांत कर दिया गया है आपस का विवाद था|