बच्चो को पीटने के मामले में सेंन्ट लारेंस के प्रधानाचार्य फंसे

Uncategorized

fraahnफर्रुखाबाद: छुट्टी होने के बाद सगे भाईयो को पीटने के मामले में सेंट लारेंस स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश शर्मा के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली|

शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया निवासी नदीम खांन का बड़ा पुत्र फरान सेंट लारेंस स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्याम नगर में कक्षा सात में पढ़ता है| छोटा पुत्र सुफियान कक्षा दो का छात्र है| कोतवली शिकायत लेकर पंहुचे छात्रों ने बताया कि छुट्टी होने के बाद वह विधालय के बाहर आये कुछ देर बाद अन्दर चले गये तो प्रधानाचार्य आग बबूला हो गये| उन्होंने डंडे से बेहरहमी से दोनों भाईयो कि पिटाई कर दी| जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये| दोनों छात्र पिता के साथ कोतवाली पंहुचे और प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों छात्रों का मेडिकल कराया है|