रिक्शा चालक की बीबी से मोहब्बत में हुआ था कत्ल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते 14 अगस्त को सडक किनारे पड़े मिले रिक्शा चालक राजेश कि हत्या दोस्त की बीबी के साथ इश्क लड़ाने के चलते कि गयी थी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|

विदित है कि थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नया नगला निवासी रिक्शा चालक राजेश रिक्शा लेकर अपने घर से निकला था| लेकिन वह शाम तक घर नही आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शूरू कि| लेकिन उसका कही भी पता नही चला| जिसके बाद शुक्रवार 14 अगस्त को उसका शव गाँव के निकट की पडा देखा गया था |

घटना वाले दिन ही पुलिस ने गाँव के ही अजय जाटव व विजय जाटव को दबोच लिया था | पुलिस अधीक्षक ने मिडिया को बताया बीते कुछ दिनों पूर्व राजेश राजस्थान में परिवार के साथ रहकर ईंट भट्टे पर काम करता था| इसी दौरान विजय जाटव जो की राजेश के साथ ही काम करता था उसकी पत्नी से एक तरफा प्रेम करने लगा था| जब राजेश ने इसका विरोध किया तो यह विजय को गबरा नही हुआ| कुछ दिनों बाद राजेश बापस आकर रिक्शा चलाने गया| तो दोनों भाई अजय व विजय ने 10 अगस्त को राजेश को बुलाकर जमकर शराब पिलाई और बाद में उसका सर ईंट मारकर फोड़ दिया जिससे उसकी मौत हो गयी| पुलिस ने सोमबार को दोनों भाईयो को अदालत में पेश किया जंहा से उन्हें जेल भेज दिया|