सीएम के सामने व्यापारी नेता भिड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर में दिनों दिन बढ़ रहे अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात पाने के लिए कोतवाली में सोमवार शाम पुनः व्यापार मण्डल व टैक्सी यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपना अपना पक्ष रखने के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट के सामने ही व्यापारी नेता आपस में भिड़ गये। हालांकि प्रशासन ने मंगलवार से शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने की घोषणा कर दी।

नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार की अध्यक्षता में शहर कोतवाली में अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पुनः बैठक हुई। जिसमें शहर के लाल गेट से लेकर तिकोना तक वाहनों के घुसने की बात चल रही थी। मुद्दा श्याम बिहारी गुट के नगर अध्यक्ष इकलाख खान ने उठाया। उन्होंने कहा कि शहर में रोक के बावजूद ट्रैक्टर, टैक्सी व ट्रक तक घुस रहे हैं। जिन पर लगाम लगनी चाहिए। तभी वहां मौजूद व्यापारी नेता कुक्कू चौहान ने इकलाख की बात का खन्डन करते हुए कहा कि शहर में कोई डग्गामार वाहन निषेध जगह पर नहीं देखा गया, न ही मैने देखा। जिस पर इकलाख खां व अन्य व्यापारियों के साथ कुक्कू चौहान का विवाद हो गया। जैसे तैसे मामले को शांत किया गया।

व्यापार मण्डल की बैठक के बाद टैक्सी यूनियन की बैठक होनी थी। लेकिन दोनो संगठनों के पदाधिकारी एक ही समय पर कोतवाली पहुंच गये और अपने अपने पक्ष रखने का प्रयास करने लगे। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने टैक्सी यूनियन को निर्देशित करते हुए कहा कि ओवरलोडिंग के चक्कर में बीते दिन स्कूल टैक्सी के पलटने से टैक्सी चालक की मौत हो गयी थी। इस तरह की अगर ओवरलोडिंग की गयी तो गाड़ी सीज कर दी जायेगी। जिस पर यूनियन के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि अभिभावकों की गलती से ही टैक्सी ओवरलोड भरती है। इस पर रोक लगायी जाये। तभी घुमना चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी ने सीएम के सामने कहा कि शहर में चल रहीं कुल टैक्सियों में 70 प्रतिशत टैक्सी कबाड़ा हो चुकीं हैं। न ही उनके कागज हैं और न ही रजिस्ट्रेशन, टैक्सियां 25 साल पुरानी चल रहीं हैं। जिस बजह से शहर में टैक्सियों की तादाद दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने टैक्सियों के स्टैण्ड के लिए जगह ढूंढने के निर्देश नगर पालिका के ईओ आर डी वाजपेयी को दिये और कहा कि शीघ्र टैक्सी स्टैण्ड बनाने के लिए मुहैया करायें। इसके लिए फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के निकट नगर पालिका की जमीन होने की बात कही गयी। जिस पर सीएम ने ईओ से इस सम्बंध में जानकारी मांगी है और कहा कि शहर में चल रहीं टैक्सियां नगर पालिका में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।

शहर में एक बार फिर गरजेगा बुल्डोजर

नव वर्ष से शहर में बुल्डोजर फिर से गरजेगा। फिर से तोड़े जायेंगे दुकानदारों के पटिया व छज्जे। लेकिन पिछली बार कुछ माह पूर्व भी यही हुआ था। जमकर तोड़ाफोड़ी लेकिन नतीजा क्या हुआ। ढाक के तीन पात, स्थिति ज्यों की त्यों। एक बार अतिक्रमण हट जाने के बाद कैसे लग जाता है, इसका जबाव प्रशासन व पुलिस देने में कतरा रही है।

फिलहाल कल से शहर में अतिक्रमण अभियान चलाये जाने  की योजना प्रशासन बना रहा है। नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह के समक्ष व्यापारियों को जानकारी दी कि कल से शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा। नगर पालिका की जद में आने वाले अतिक्रमण को तोड़ा जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों पर उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 26 ए के तहत कार्यवाही भी की जा सकती है। जिसके अन्तर्गत दो हजार रुपये जुर्माना व एक साल की कैद का प्रावधान है।