अजीत सरकार हत्‍याकांड में पप्पू यादव बरी, समर्थकों में जश्‍न

Uncategorized

दिल्‍ली: पूर्व सांसद पप्पू यादव एवं पूर्व विधायक राजन तिवारी को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं। अजीत सरकार हत्याकांड मामले में पटना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इन्हें बरी कर दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला हाईकोर्ट को भेजा था। विदित है कि पप्‍पू यादव की बहन अनीता रंजन जनपद फर्रखाबाद में बाबू सिंह यादव परिवार की बहू हैं। इसी रिश्‍ते से जनपद में भी उनके समर्थकों में जश्‍न का माहौल नजर आया। नवाबगंज में खुशी में पटाखे भी छोड़े गये।

Pappu Yadavमा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी [माकपा] के विधायक अजीत सरकार की हत्या के मामले में पटना हाईकोर्ट ने उम्र कैद की सजा पाए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं पूर्व विधायक राजन तिवारी समेत तीन लोगों को आरोप मुक्त कर दिया। अजीत सरकार हत्याकांड मामले में दोनो पक्षों की दलील सुनने के बाद पप्पू यादव, राजन तिवारी और अनिल यादव को संदेह का लाभ देते हुए आरोप मुक्त कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यादव के खिलाफ यदि कोई अन्य मामला नहीं हो तो उन्हें तुरंत जेल से रिहा किया जाए। इस मामले में तिवारी और अनिल यादव पहले से ही जमानत पर है।