एसपी ने डाक्टर के विरुद्ध दी गवाही

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पांच सौ रुपये न मिलने पर युवती संसारवती का गलत उपचार के मुकदमे में शनिवार को कांशीराम नगर के पुलिस अधीक्षक रतनेश कुमार श्रीवास्तव ने अदालत में गवाही दी।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ गुप्ता पर रिश्वत में ५०० रुपये न मिलने पर किशोरी के दायें पैर की जगह बाएं पैर का आपरेशन कर उसे विकलांग किये जाने का आरोप लगाया गया था|

वर्ष 1992 में जिला अस्पताल फतेहगढ़ में युवती संसारवती के साथ गलत उपचार की घटना के मुकदमे की तफ्तीश करने वाले तत्कालीन क्षेत्राधिकारी नगर रतनेश कुमार श्रीवास्तव आज अदालत में पेश हुए। पुलिस अधीक्षक कांशीराम नगर पद पर तैनात रतनेश कुमार ने मुकदमे की तफ्तीश करके जांच में साक्ष्य पाये जाने पर डाक्टर एसके गुप्त के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने की पुष्टि की। सरकारी वकील श्रीकिशोर मिश्र ने गवाह एसपी के बयान दर्ज कराये। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता एके शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से जिरह की।

सिटी मजिस्ट्रेट हत्याकांड में डाक्टर की गवाही

फर्रुखाबाद: सिटी मजिस्ट्रेट हेमंत पांडेय हत्याकांड में आज लोहिया अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा.केके मिश्र ने महिला मित्र सीमा पांडेय की स्लाइड के आधार पर बनायी रिपोर्ट की पुष्टि कर दी है।

आफीसर्स कालोनी स्थित सरकारी बंगले में 18 अप्रैल 2008 को सिटी मजिस्ट्रेट हेमंत पांडेय की हुई हत्या के मुकदमे में आरोपी महिला सीमा व उसके पति कमल पांडेय अदालत में पेश हुए। इस मुकदमे में गवाही के लिए उपस्थित हुए लोहिया अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा.केके मिश्र ने अदालत में बयान दर्ज कराये।

आरोपी सीमा पांडेय के मेडिकल में बनी स्लाइड की जांच करने वाले चिकित्साधीक्षक ने स्लाइड जांच में दर्ज की गयी रिपोर्ट की पुष्टि कर दी है। सीमा का मेडिकल करने वाली चिकित्सक महिला चिकित्सालय अलीगढ़ की सीएमएस डा.पूनम शर्मा को गवाही के लिए न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।