सोलर पम्प से अब नही सूखेगी किसानो की फसल:नरेन्द्र सिंह

Uncategorized

Narendra Singh Yadavफर्रुखाबाद: मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम सिरोली में विधान सभा अमृतपुर के विधायक व पूर्वमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने योजना के अंतर्गत सोलर पम्प का शुभारम्भ किया| जनपद में 35 सोलर पम्प को लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है|

सिरोली निवासी किसान राजेन्द्र सिंह यादव के खेत में चार लाख 34 हजार की लागत वाली ससोलर पम्प का शुभारम्भ किया गया| जिसका शुभारम्भ करने के पश्चात पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने बताया की सोलर पम्प की कुल लागत में राज्य से एक लाख 95 हजार 300 रुपये की धनराशि आवंटित की जाती है| साथ ही केंद्र से भी एक लाख 21 हजार पांच सौ रुपया दिया जाता है| किसान को पाने पास से केबल एक लाख 17 हजार 200 रुपये देने होते है| उन्होंने कहा सोलर पम्प लगाकर किसान अपनी फ़सल को सूखने से बचा सकते है|

इस दौरान चेयरमैन उदय पाल, किशन पाल, राकेश, जितेन्द्र यादव, अबधेश सिंह, रामप्रकाश प्रधान, मदन सिंह, कृषि निदेशक ए के सिंह आदि लोग मौजूद रहे|