ब्रेकिंग न्यूज: चुनावी रंजिश में तेजाबबाजी, मासूम सहित कई जख्मी

Uncategorized

tejabफर्रुखाबाद:शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोताबहादुर निवासी लोगो में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया| जिसमे जमकर तेजाबबाजी हुई| घटना में तकरीबन आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर सभी को लोहिया अस्पताल भेजा|

सोताबहादुरपुर निवासी जाकिर ने बताया की वह लोग गाँव की ही दुकान पर बैठे हुये थे तभी गाँव के ही आदिल पुत्र अलीबक्श ने उन लोगो के ऊपर तेजाब डाल दिया| जिससे जाकिर, शेर खां उसकी मासूम पुत्री अलीमा, पप्पू पुत्र लियाकत निवासी सोताबहादुरपुर , दिलशाद वेग उर्फ़ झम्मन निवासी मछली टोला बुरी तरह झुलस गये| इसके साथ ही आरोपी आदिल भी झुलस लगा| पुलिस सभी को लेकर लोहिया अस्पताल आयी| जंहा आरोपी आदिल को अलग कमरे में रखा गया| आरोपी आदिल ने बताया की उसने किसी के ऊपर तेजाब नही डाला वल्कि प्रधान के चुनाव को लेकर चल रही खुन्नस में उसके ऊपर तेजाब डाला गया| लोहिया अस्पताल के आपात कालीन वार्ड में गर्मी के कारण हवा ना जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने खिड़की का शीशा तोड़ दिया|

घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी योगेश कुमार, कोतवाल राजेश्वर सिंह, कई चौकी इंचार्ज के साथ लोहिया अस्पताल पंहुचे और जाँच पड़ताल की| बसपा नेता युनुस अंसारी भी लोहिया अस्पताल पंहुचे|