भारत के 48 रेलवे स्टेशनों पर बनेगा एक्जीक्यूटिव लाउंज

Uncategorized

wi-fiगोरखपुर:भारतीय रेलवे की सुविधा का लाभ लेने वालों को अब रेल मंत्रालय देश के 48 रेलवे स्टेशनों पर को रेलवे स्टेशन पर अब एक्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा प्रदान करेगा। इससे ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को टाइम पास करने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्हें स्टेशन परिसर में ही खाने-पीने के अलावा वाईफाई और मनोरंजन की सारी सुविधाएं मिलेंगी।

रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ जंक्शन सहित भारतीय रेलवे के 48 स्टेशनों पर ‘एसी एक्जीक्यूटिव लाउंज’ बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सुविधाओं के लिए यात्रियों को अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ेगा। लाउंज का प्रयोग करने के लिए यात्री को यात्रा टिकट उपलब्ध करना अनिवार्य होगा।

रेलवे बोर्ड ने एसी एक्जीक्यूटिव लाउंज के निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटङ्क्षरग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) को सौंपी है। निर्माण और संचालन कार्य के लिए आइआरसीटीसी किसी बाहरी फर्म या संस्था का भी सहयोग ले सकती है। लाउंज पर फर्म के नाम का भी उल्लेख हो सकता है। संचालन में फर्म सहयोग करती है तो उसमें भी उसकी हिस्सेदारी बनेगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने समस्त क्षेत्रीय प्रबंधकों को भी दिशा- निर्देश जारी कर दिया है। बोर्ड की मंशा है कि प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। यात्रियों को एक छत के नीचे सुरक्षा के साथ मनोरंजन के साधन उपलब्ध हों। प्रयोग सफल रहा तो आगे और स्टेशनों पर भी एसी एक्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ये सुविधाएं मिलेंगी

वाईफाई, लाइव टीवी, नहाने व कपड़ा बदलने की व्यवस्था, म्यूजिक चैनल, खान-पान, सुरक्षा और स्टेशन तक पहुंचाने वाला सहयोगी आदि।