प्रधानो की नर्सरी में नरेगा का पहला पाठ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आला अधिकारियों ने आज आफीसर्स क्लब में आयोजित कार्यशाला के दौरान जिलेभर के प्रधानों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी दी गयी की मनरेगा को किस तरह लागू करके गाँव के विकास के साथ ही मजदूरों को रोजगार दिया जा सके|

सूबे के ग्राम विकास आयुक्त मनरेगा बीके भागवत ने कहा कि आप लोग तन-मन से काम करें मनरेगा में धन की कोई कमी नहीं है| प्रतिवर्ष हर मजदूर को १०० दिन काम दिलाये जाने एवं काम माँगने पर कम से कम १४ दिन तक कार्य कराये जाने को कहा| उन्होंने बताया कि मजदूरी के दौरान घायल मजदूर के इलाज का खर्चा तथा अस्पताल में भर्ती के दौरान मजदूर को मनरेगा से आधी मजदूरी दी जाए| मृत्यु या विकलांग हो जाने पर मजदूर के उत्तराधिकारी को २५ हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है|

उन्होंने मजदूरों में महिलाओं का अनुपात एक तिहाई रखे जाने की सलाह दी| किसी तरह की परेशानी होने पर हेल्प लाइन नंबर 0522 -2231017 , 4055999 , 09793230999 की मदद लेने तथा स्वयं का 9415424754 मोबाइल नंबर दिया| उन्होंने बताया कि बीपीएल की सूची बिलम्ब से सात वर्षों के लिए बनी थी जो २०१० तक लागू रहेगी अब नई बीपीएल सूची बनेगी|

जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने बेहतर ढंग से काम करने के लिए प्रधानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि नीचे के कर्मचारी सुनवाई न करें तब मेरे पास आयें| उनके बुलावे पर ब्लाक बढपुर ग्राम पंचायत धन्सुआ की प्रधान नीलम दुबे ने मंच पर जाकर समस्याएं बताईं|

नीलम ने बताया कि गाँव शहर के नजदीक होने के कारण मजदूर नगर में काम करने जाते हैं उन्हें वहां नगद अधिक मजदूरी मिलती है जबकि मनरेगा में मात्र 100  रुपये मिलते हैं| उन्होंने बीपीएल सूची में सुधार करने की राय देते हुए कहा कि सूची में परिवार के ही सभी लोगों के नाम दर्ज होने से अन्य पात्र लोग सामिल होने से वंचित हो गएँ हैं|

पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने प्रधानों को पूर्व प्रधान से अनुभव लेने की सलाह देते हुए कहा कि विकास कार्य के साथ ही गरीबों का विशेष रूप से ध्यान रखें| कोई भी दबंग कमजोर की जमीन पर कब्जा न कर सके| ग्रुप बनाकर नीलगायों से खेती की रखवाली करने, ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के साथ ही विशेष रूप से लड़कियों की बेहतर ढंग से देखभाल कर उनकी निगरानी रखने की सलाह दी| उन्होंने भयभीत गवाहों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का वायदा किया|

बीएसए राम रमापति त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि यदि शिक्षक स्कूल में न आये मुझे तुरंत फोन पर सूचित करें और शिक्षामित्र को ग्राम शिक्षा समिति के प्रस्ताव से बर्खास्त करें, स्कूलों की पुताई सफ़ेद सीमेंट से की जा रही है यदि चूने से की जा रही हैं तो तुरंत शिकायत करें|

सीएमओ डॉ पीके पोरवाल सीएमओ परिवार कल्याण डॉ लल्लन प्रसाद,  डीएसओ आरेन्द्र चतुर्वेदी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुभाष सिंह आदि ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी| कार्यक्रम का संचालन एबीएसए जगरूप शंखवार ने की| लंच पैकेट लेने के लिए प्रधानों में भगदड़ मच गयी जबकि मंच से इस बात की हिदायत दी गयी थी कि कुर्सी पर बैठे प्रधानों को पैकेट उपलब्ध कराये जाएँ|