जिला पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप: कल्याण सिंह

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनक्रांति पार्टी के मुखिया कल्याण सिंह ने आरोप लगाया कि कल १२ दिसंबर को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान के दौरान धांधल गर्दी करने की साजिश रची गयी है|

श्री सिंह नगर के अनंत होटल में लोधी क्षत्रिय महासभा के स्वागत समारोह में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे| वार्ता के दौरान आये मोबाइल फोन पर श्री सिंह ने धांधल गर्दी की आशंका की शिकायत करते हुए कार्रवाई किये जाने को कहा| बाद में श्री सिंह ने बताया कि अभी डीएम से बात हो रही थी डीएम ने एसपी के सहयोग से पूरी ईमानदारी से चुनाव कराये जाने का वायदा किया है|

श्री सिंह ने बताया कि जिन जिला पंचायत सदस्यों ने नामंकन व प्रमाण पत्रों के दौरान हस्ताक्षर किये अब उनके वोट का अधिकार छीनकर दुरपयोग करने के लिए सदस्यों के मतदान के लिए हेल्पर के प्रमाण पत्र बनवाये जा रहे हैं जो धांधल गर्दी की ओर इशारा करता है|

चाचूपुर के रमेश राजपूत ने शिकायत की कि जिला पंचायत के चुनाव में मेरी पत्नी ५२५ वोट से चुनाव जीत गई थीं, अधिकारियों ने सांठ-गाँठ कर हारने वाले प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिलाया| श्री सिंह ने रमेश को पुनः मतगणना के लिए अदालत में याचिका दायर करने की सलाह दी| तो रमेश ने बताया कि मैंने २९ नबम्बर को जनपद न्यायाधीश के यहाँ रिट दाखिल कर दी है| सुनवाई के लिए १३ दिसंबर की तिथि लगी है|

लोधी क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत, महामंत्री रामलडैते राजपूत, महामंत्री ईश्वर दयाल राजपूत, जेमिनी राजपूत, जिला पंचायत सदस्य रीता राजपूत, सभासद राजन राय राजपूत उर्फ़ जौली, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, मनोज कुमार राजपूत, सतीश चन्द्र वर्मा नेता जी आदि सजातीय लोगों ने श्री सिंह का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया|

जिलाध्यक्ष राधेश्याम राजपूत ने श्री सिंह को गणेश भगवान् की प्रतिमा भेंट की| श्री सिंह के कहने पर समाज के लोगों ने उन्हें अपना परिचय देते हुए पुरानी यादें ताजा कराईं|