BDC चुनाव के लिए ब्लाकवार एआरओ नियुक्त

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने ब्लाकवार एआरओ नियुक्त कर दिये हैं। निर्वाचन आयोग ने ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए अधिकतम व्यय सीमा 75 हजार निर्धारित की है। नामांकन पत्रों की बिक्री 18 दिसंबर से प्रारंभ होगी।

जिलाधिकारी मिनिस्ती एस. ने ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए राजेपुर में उपजिलाधिकारी अमृतपुर रवींद्र कुमार वर्मा को, कमालगंज में उपनिदेशक कृषि प्रसार जसपाल को, बढ़पुर में उपजिलाधिकारी सदर अनिल ढींगरा को, मोहम्मदाबाद में अधिशासी अभियंता नलकूप डीके आर्या को, कायमगंज में संबंधित उपजिलाधिकारी डा.महेंद्र कुमार मिश्र को, ब्लाक शमसाबाद में अपर उपजिलाधिकारी सदर सीपी उपाध्याय को और नवाबगंज में नगर मजिस्ट्रेट हरीशंकर को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी का कार्य देख रहे उपजिलाधिकारी आरबी वर्मा ने बताया कि ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री ब्लाक स्तर पर 18 दिसंबर से प्रारंभ कर दी जायेगी। नामांकन पत्रों का मूल्य 800 रुपये व जमानत राशि 5000 रुपये निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के लिए नामांकन पत्र और जमानत राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी गयी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकतम व्यय सीमा 75 हजार निर्धारित की गयी है।

चुनाव में शारीरिक रूप से अक्षम, दृष्टि बाधित व निरक्षर सदस्यों को मतदान के लिए सहायक दिये जाने के लिए प्राविधान है, परंतु सहायक क्षेत्र पंचायत सदस्य के किसी सगे संबंधी को ही बनाया जा सकता है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवश्यकता और संबंध के विषय में संतुष्ट होने पर ही सहायक दिया जा सकता है।