मदरसा छात्राओं ने मुख्य सचिव से की छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत

Uncategorized

FARRUKHABAD : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शेखपुर में स्थित मदरसा अहसनुल की छात्राओं ने पीडब्लूडी के मुख्य सचिव संजीव कुमार से शिकायत की कि उन्हें अब तक छात्रवृत्ति नहीं दी गयी है।sachiv

छात्राओं ने कहा कि वह वर्ष 2012-13 की कक्षा 11 की छात्रायें हैं। अब तक उन्हें छात्रवृत्ति उपलब्ध नहीं करायी गयी है। जिस पर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी से कहा कि छात्राओं को बजीफा क्यों नहीं मिला। जिलाधिकारी ने कहा कि साहब दिखवा लिया जायेगा। सचिव ने निर्देश दिये कि अल्पसंख्यक अधिकारी को तुंरत बुलाकर तत्काल छात्रवृत्ति भेजी जाये। अल्पसंख्यक अधिकारी दिलीप कुमार को बुलाये जाने पर वह कोई संतुष्ट जबाब नहीं दे सके। जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए तत्काल छात्रवृत्ति भेजने के निर्देश दिये। इस दौरान आमरीना, आसना, सलमा, सुहाना आदि छात्रायें मौजूद रहीं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]