ग्रामीणों का जेबर लेकर भागे दिनेश जादूगर पर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद ठगों, चोरों, दलालों, टप्पेबाजों का पनाह केन्द्र बन गया है। यहां आये दिन लूट, चोरी, ठगई व गिरहकटी कर ली जाती है और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर अपराध को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। शनिवार को लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उनके जेबरातों को एक जादूगर द्वारा ठग लेने की शिकायत की है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का भी आरोप लगाया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
grameenग्रामीणों का कहना है कि बीते दिनों कमालगंज थाना पुलिस से शिकायत की थी कि ग्राम नगला दाउद सरैया में दिनेश जादूगर व हर्षित पुत्र दिनेश जादूगर ने जेबरात बेचने की दुकान की थी। जिसके पास ग्रामीणों के लाखों रुपये कीमती जेबरात गिरवीं भी रखे थे। दिनेश व हर्षित जेबरात लेकर व दुकान बंद कर कहीं चले गये। जिससे उनका जेबरात भी डूब गया।

ग्रामीणों ने दिनेश का मोबाइल नम्बर 9198525821 को सर्विलांस पर भी लगाने की मांग की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नही की है। जिससे उनकी मेहनत से कमाये गये सोने चांदी के जेबरात चले जायेंगे। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज करवाकर जांच कराने तथा दिनेश व हर्षित को ढूंढ निकालने की मांग की है।

[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]

इस दौरान निशा, पवन, जानकीप्रसाद, रामसिंह, महेश, जयराम, जयदेवी, केशरीलाल, सुशील, विशम्भर, सीमा, सुनीता, मुन्नी, सीता, सुरेश, हरीराम, रामप्रकाश, शांती, भूरेलाल आदि मौजूद रहे।